googleNewsNext

तोप के गोलों की बरसात के बीच कैप्टन विक्रम बत्रा ने क्यों कहा ये दिल मांगे मोर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 9, 2019 06:32 PM2019-09-09T18:32:59+5:302019-09-09T18:33:29+5:30

विक्रम बत्रा का जन्म 9 सितंबर 1974 को हिमाचल प्रदेश के पालनपुर में हुआ था.उनके पिता का नाम जीएल बत्रा और मां का नाम कमलकांता बत्रा है. विक्रम बत्रा की शुरूआती पढ़ाई गांव के ही स्कूल में हुई थी. कैप्टन विक्रम बत्रा की आगे की पढ़ाई चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुई.1996 में विक्रम बत्रा ने IMA की ट्रेनिंग पूरी की. 6 दिसंबर 1997  को वक्रम बत्रा की पहली पोस्टिंग 13 जेके राइफल्स में लेफ्टिनेंट के पद पर हुई थी.जहां से तैनाती मिलने के डेढ़ साल के अंदर ही उन्हें करनिल वॉर में भेजा गया..जहां युदध क्षेत्र में ही विक्रम बत्रा को प्रमोशन देकर कैप्टन बना दिया गया. 7 जुलाई 1999। को करगिल युद्ध में प्वाइंट 4875 पर पाकिस्तान की ओर से हुए हमले कैप्टन विक्रम बत्रा शहीद हो गए

टॅग्स :कारगिल विजय दिवसKargil Vijay Diwas