One Rank-One Pension पर Modi Govt को Supreme Court से बड़ी राहत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 16, 2022 18:50 IST2022-03-16T18:50:27+5:302022-03-16T18:50:51+5:30
SC upholds Centre’s OROP Policy । वन पेंशन-वन रैंक के मामले में मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने OROP पर सरकार के फैसले को नीतिगत निर्णय बताते हुए दखल देने से इनकार कर दिया. वहीं कांग्रेस ने सरकार पर वन रैंक - वन पेंशन को वन रैंक - 5 पेंशन बनाने का आरोप लगाया.

















