googleNewsNext

रॉनी स्क्रूवाला से मुलाकात: स्किल की कोई जबान नहीं होती

By रंगनाथ सिंह | Updated: July 28, 2021 18:15 IST2021-07-28T18:13:10+5:302021-07-28T18:15:36+5:30

किताबी कीड़ा के नए एपिसोड में आज हम मुलाकात करेंगे Skill It, Kill It: Up Your Game के लेखक Ronnie Screwvala से। किताब का हिन्दी अनुवाद 'आपकी स्किल आपकी उड़ान' से शीर्षक से हिन्द पॉकेट बुक्स (Penguin Random House Imprint) से प्रकाशित हुई है जिसका अनुवाद प्रभात रंजन ने किया है। रॉनी स्क्रूवाला UTV Group और RSVP Movies के संस्थापक रहे हैं। सम्प्रति रॉनी upGrad के सहसंस्थापक और प्रबन्ध निदेशक हैं।

टॅग्स :पुस्तक समीक्षाकला एवं संस्कृतिहिंदी साहित्यहिन्दीBook Reviewarts and cultureHindi LiteratureHindi