अपनी आवाज से दुनियाभर में प्रशंसक बनाने वाले संगीत मार्तंड पंडित जसराज खुद मशहूर गजल गायिका बेगम अख्तर के मुरीद थे और तबला वादन से गायन की ओर प्रवृत्त होने में इस दीवानगी का बड़ा हाथ था. पंडित जसराज ने अपने बड़े भाई एवं शास्त्रीय गायक पंडित मणिराम के साथ तबला वादक के तौर पर शुरुआत की थी लेकिन 14 बरस की उम्र से वह शास्त्रीय गायन सीखने लगे.