googleNewsNext

Regular Railway Service 30 June तक के लिए Suspend, Shramik और Special Trains चलती रहेंगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 14, 2020 12:19 PM2020-05-14T12:19:07+5:302020-05-14T12:19:07+5:30

भारतीय रेलवे ने एक अहम कदम उठाते हुए 30 जून तक के लिए रेगुलर रेल सर्विस को सस्पेंड कर दिया है। यानी सामान्य ट्रेनों के लिए 30 जून तक के लिए बुक हुए टिकट को रदद् कर दिया गया है। रेलवे ने कहा है कि 30 जून तक के लिए रद्द हुए टिकटों के किराये वापस कर दिये जाएंगे। साथ ही सभी स्पेशल ट्रेन और श्रमिक ट्रेनें पहले की तरह जारी रहेंगे। इस आदेश पर इन ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनभारतीय रेलCoronavirus Lockdownindian railways