googleNewsNext

Pulwama Attack Chargesheet: पाकिस्तान से लाया गया था RDX | NIA ने बताई हमले की पूरी कहानी

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 26, 2020 08:50 AM2020-08-26T08:50:35+5:302020-08-26T08:50:35+5:30

पिछले वर्ष 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की गुत्थी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सुलझा ली है। एनआईए ने सोमवार को 13500 से अधिक पेजों की चार्जशीट जम्मू स्थित विशेष अदालत में दाखिल की. हमले की चार्जशीट में एनआईए ने कुल 19 लोगों को आरोपी बनाया है. साथ ही कई अहम खुलासे किए गए हैं. एनआईए ने कहा है कि हमले को अंजाम देने के लिए 200 किलो आरडीएक्स पाकिस्तान से घाटी लाया गया था. हमले को पहले 6 फरवरी 2019 को अंजाम देने की साजिश थी, लेकिन ऐन मौके पर आतंकियों को अपना प्लॉन बदलना पड़ा. सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. एनआईए मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. एनआईए ने चार्जशीट में जैश सरगना मसूद अजहर और अब्दुल रऊफ असगर को आरोपी बनाया है. अजहर के दो संबंधियों अब्दुल रऊफ और अम्मार अल्वी के नाम मुख्य षड्यंत्रकारी के रूप में दर्ज हैं. आतंकवादी आदिल अहमद डार को शरण देने और उसका अंतिम वीडियो बनाने के लिए पुलवामा से गिरफ्तार किए गए लोगों को नामजद किया गया है.

टॅग्स :पुलवामा आतंकी हमलाPulwama Attack