लाइव न्यूज़ :

Petrol-Diesel की कीमतों में कटौती जल्द, Excise Duty घटाकर Modi Govt ग्राहकों को दे सकती है बड़ी राहत

By गुणातीत ओझा | Updated: March 3, 2021 00:33 IST

Open in App
पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता..क्या है सरकार का प्लान?पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों का मसला इन दिनों सभी की जुबान पर है। जाहिर है सब चाहते हैं कि कीमत में कटौती की जाए। तो आपको बता दें कि आने वाले दिनों में आपकी यह डिमांड सरकार पूरी कर सकती है और तेल की कीमतों को कम कर आपको राहत दे सकती है। वित्त मंत्रालय पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने पर विचार कर रहा है। अभी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपने हाईएस्ट लेवल पर चल रही हैं। इस देखते हुए सरकार टैक्स घटाने पर चर्चा कर रही है। बता दें कि भारत विश्व में कच्चे तेल का तीसरा बड़ा खरीदार देश है। कच्चे तेल की कीमतें बीते 10 महीने में डबल हो चुकी हैं जिसने घरेलू बाजार यानी भारत में तेल की कीमतों पर असर डाला है। देश में टैक्स और ड्यूटी के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम रिटेल में 60 फीसदी तक बढ़ जाते हैं.. जैसा अभी देखने को मिल रहा है।बीते साल और अब भी कोरोनावायरस महामारी के चलते अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है.. जिसके कारण बीते 12 महीनों में मोदी सरकार ने दो बार टैक्स बढ़ाया। पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाकर सरकार टैक्स रेवेन्यू बढ़ाना चाहती थी। यही कारण था कि सरकार ने कच्चे तेल की कम कीमतों का फायदा ग्राहकों को नहीं पहुंचाया। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब वित्त मंत्रालय तेल की कीमतों पर टैक्स घटाने को लेकर विचार कर रहा है। इसे लेकर वित्त मंत्रालय ने कुछ राज्यों, तेल कंपनियों और पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ बात भी की है। सूत्रों की मानें तो वित्त मंत्रालय चाहता है कि कोई ऐसा रास्ता निकाला जाए... जिससे सरकार की आमदनी पर भी असर ना पड़े और आम जनता को भी राहत मिल सके।सरकार ऐसे ऑप्शन पर विचार कर रही है जिससे पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर रखी जा सके। टैक्स घटाने से पहले सरकार कीमतों को स्थिर करना चाहती है, जिससे भविष्य में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने पर टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव न करना पड़े। मार्च के मिड में इस पर फैसला किया जा सकता है। कुछ दिनों पहले ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वह यह नहीं कह सकती कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कब कम होगा। लेकिन राज्यों और सरकार को टैक्स घटाने के लिए आपस में बात करनी होगी।लगातार तीसरे दिन नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दामपेट्रोल और डीजल की आज की कीमतों के बारे में बात करें तो लगातार तीसरे दिन इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल-डीजल अपने उच्चतम स्तर पर है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91 रुपये 17 पैसे है और डीजल का दाम 81 रुपये 47 पैसे है। मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 97 रुपये 57 पैसे और डीजल की कीमत 88 रुपये 60 पैसे  प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
टॅग्स :पेट्रोल का भावडीजल का भाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारPetrol  Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार का असर! भारत में बदले ईंधन के दाम, टंकी फुल करवाने से पहले करें चेक

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 3 दिसंबर को तेल कंपनियों ने जारी किए ईंधन के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, 2 दिसंबर को जारी हुए ईंधन के दाम; यहां करें चेक

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 30 नवंबर को सभी शहरों में अपडेट हुए ईंधन के दाम, फटाफट करें चेक

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद