googleNewsNext

पालघर मॉब लिंचिंग में मारे गये सुशील गिरी महाराज के भाई ने कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 21, 2020 08:06 PM2020-04-21T20:06:57+5:302020-04-21T20:06:57+5:30

हर तरफ पालघरमॉब लिंचिंग की चर्चा है. पालघर में दो संतों की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. मुंबई में कांदिवली के रहने वाले तीन लोगों, 35 साल के सुशीलगिरि महाराज, महाराज कल्पवृक्षगिरि, और 30 साल के ड्राइवर निलेश तेलगाडे को पुलिस की मौजूदगी में ही उनकी कार से निकालकर पीट-पीटकर मार डाला गया था. इस घटना में मारे गए संत सुशील गिरि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर ज़िले के रहने वाले थे. पालघर में संत सुशील गिरी की हत्या के बाद जब से उनके गांव में खबर पहुंची है पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. संत सुशील गिरी के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है. सन्यासी बेटे की मौत पर दुख में डूबे परिवार के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सुशील गिरि का परिवार न्याय की मांग कर रहा है. 
 

टॅग्स :पालघरमॉब लिंचिंगउत्तर प्रदेशमहाराष्ट्रउद्धव ठाकरेPalghar NewsMob Lynchinguttar pradeshMaharashtraUddhav Thackeray