Rahul Gandhi In Odisha: 'दिल्ली वाले अंकल' और 'नवीन बाबू' ने इस शादी में ओडिशा की जनता को पान दिया', चुनावी सभा में बोले राहुल गांधी

By धीरज मिश्रा | Published: April 28, 2024 02:13 PM2024-04-28T14:13:11+5:302024-04-28T14:30:38+5:30

Rahul Gandhi In Odisha: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को ओडिशा में थे। यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया।

Rahul Gandhi Odisha Kendrapara Congress Telangana BJP BRS lok sabha election live updates | Rahul Gandhi In Odisha: 'दिल्ली वाले अंकल' और 'नवीन बाबू' ने इस शादी में ओडिशा की जनता को पान दिया', चुनावी सभा में बोले राहुल गांधी

Photo credit twitter

Highlightsओडिशा में राहुल गांधी ने चुनावी सभा को किया संबोधित दिल्ली और ओडिशा में एकसाथ चुनाव हो रहे हैंनरेंद्र मोदी ने चंद लोगों की सरकार दिल्ली में चलाई, वैसे ही नवीन जी यहां कुछ चुनिंदा लोगों की सरकार चलाते हैं

Rahul Gandhi In Odisha: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को ओडिशा में थे। यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली और ओडिशा में एकसाथ चुनाव हो रहे हैं। जैसे नरेंद्र मोदी ने चंद लोगों की सरकार दिल्ली में चलाई, वैसे ही नवीन जी यहां कुछ चुनिंदा लोगों की सरकार चलाते हैं। राहुल ने आगे मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी और बीआरएस की शादी थी, उनकी रोज वहां बारात निकलती थी। रोज ड्रामा होता था।

कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में दिखाया कि बीजेपी और बीआरएस एक हैं और अगर कोई विपक्ष का काम कर रहा है तो वह कांग्रेस पार्टी है। हमने 5 गारंटी दी, जिससे तेलंगाना के गरीब लोगों को सीधे उनके बैंक खातों में पैसा दिया गया। वहां उन्होंने कहा कि बीआरएस ने तेलंगाना के अमीर लोगों को उतना ही पैसा दिया जितना कांग्रेस पार्टी तेलंगाना के गरीब लोगों को देगी।

नतीजा यह हुआ कि बीआरएस हार गई और कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव जीता और सरकार बनाई। इसी तरह ओडिशा में बीजेपी-बीजेडी की शादी हो चुकी है। 'दिल्ली वाले अंकल' और नवीन बाबू ने इस शादी में ओडिशा की जनता को पान दिया है। पान मतलब पीए से पांडियन, ए अमित शाह, न से नरेंद्र मोदी और एन से नवीन पटनायक। इन्होंने मिलकर आपका धन चोरी किया है। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ हो रहे हैं। यहां पर 13 मई को 4 लोकसभा और 28 विधानसभा पर मतदान होगा। 

ओडिशा की जनता को राहुल की गारंटी

राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस की गांरटी जनता के सामने रखी। राहुल ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए। बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3,000 रुपए। 200 यूनिट फ्री बिजली। 500 रुपए में गैस सिलेंडर। धान के लिए 3,000 रुपए/क्विंटल। 

Web Title: Rahul Gandhi Odisha Kendrapara Congress Telangana BJP BRS lok sabha election live updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे