googleNewsNext

कोरोना से जंग में कोलकाता की सड़क पर उतरी 'दीदी'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 21, 2020 09:50 PM2020-04-21T21:50:53+5:302020-04-21T21:51:18+5:30

 

कोविड 19 से लड़ाई लड़ने के लिए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. कोलकाता में आज इलाके के लोगों का हाल जानने के लिए खुद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मैदान में उतर गयीं. वो कोलकाता के राजाबाज़ार में माइक हाथों मे लेकर इलाके के लोगों से अपील करने लगी कि अपने घरों में रहें.

 

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 29 नये केस सामने आए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 15 हो गयी है. कोरोनावायरस के खिलाफ जंग के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार भी भिड़ गये हैं. आज कोलकाता में IMCT की टीम ने संक्रमित इलाके का दौरा किया. लेकिन टीएमसी अंतर-मंत्रालयी केन्द्रीय दल यानी आईएमसीटी के सूबे में कोरोना वायरस प्रभावित जिलों के दौरे से खफा है. टीएमसी इसे एडवेंचर ट्यूरिज्म कह रही है. वो सवाल पूछ रही है कि ये टीम उन राज्यों में आंकलन के लिए क्यों नहीं गयी जहां कोविड-19 के मामले और प्रभावित इलाके ज्यादा है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सुदीप बंदोपाध्याय ने दावा किया कि सूबे की सीएम ममता बनर्जी को टीम के वहां पहुंचने के करीब तीन घंटे बाद जानकारी दी गई.

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनममता बनर्जीकोलकातानरेंद्र मोदीकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सपश्चिम बंगालCoronavirus LockdownMamata BanerjeekolkataNarendra ModiCoronavirus HotspotsWest Bengal