सेंसर बोर्ड ने पद्मावती का नाम पद्मावत करने का सुझाव दिया है। साथ ही फिल्म में कुछ जरूरी बदलाव के साथ U/A सर्टिफिकेट देने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पद्मावती में 26 कट लगाए जाएंगे। सेंसर बोर्ड के फैसला के बाद राजपूत समाज का तेवर अभी भी बदला नहीं है।साध्वी देवा ठाकुर ने कहा है कि यदि फिल्म नाम बदलकर भी रिलीज हुई तो देशभर में महातांडव होगा। वे लोग इतिहास नहीं बदलने देंगे। यदि इतिहास बदलने की कोशिश की गई तो उन्हें दोबारा इतिहास रचना पड़ेगा।साध्वी देवा ठाकुर ने कहा कि पद्मावती को किसी भी कीमत पर हरियाणा में चलने नहीं दिया जाएगा, चाहे इसके लिए कितनी भी कुर्बानियां क्यों ना देनी पड़ें।उन्होंने कहा कि सरकार, भंसाली व अंबानी जैसे लोग इस गलत फहमी में ना रहें कि यह एक गिदड़ भभकी है। ये चेतावनी शेरों की दहाड़ है और वक्त आने पर ठेस पहुंचाने वाले लोगों को जवाब दे देंगे।