ओमीक्रॉन को लेकर क्या है अच्छी खबर?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 8, 2021 14:49 IST2021-12-08T14:49:31+5:302021-12-08T14:49:49+5:30
Omicron Variant versus Delta। Dr. Anthony Fauci ने दी Omicron Variant को लेकर अच्छी खबर।Corona Virus । दुनियाभर में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. इसे लेकर कई देशों के वैज्ञानिक लगातार शोध भी कर रहे हैं. इस बीच अमेरिका के शीर्ष वैज्ञानिक एंथोनी फाउची ने ओमीक्रोन को लेकर कहा कि शुरुआती संकेतों से पता चल रहा है कि यह वेरिएंट तेजी से फैलता है लेकिन ज्यादा हानिकारक नहीं है.

















