शिमला की बर्फबारी में भारत बंद की अद्भुत तस्वीरें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 9, 2020 11:18 IST2020-01-09T11:18:19+5:302020-01-09T11:18:19+5:30
10 ट्रेड यूनियनों ने केंद्र की आर्थिक नीतियों को मजदूर और जनविरोधी बताते हुए एक दिवसीय हड़ताल ..भारत बंद का आयोजन किया गया था...देश भर में बंद के समर्थन में कई राज्यों में सड़क जाम की गयी ..पश्चिम बंगाल में भारत बंद का समर्थन कर रहे ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ताओं और बंद का विरोध कर रहे टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुई..लेकिन इसी बीच शिमला में एक अलग ही नजारा दिखा..भारत बंद के दौरान सड़क पर सेंटर फॉर इंडियन ट्रेड यूनियन्स ..सीटू के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे..और इसी बीच बर्फ बारी शुरू हो गयी है..लेकिन बंद समर्थकों का जोश थोड़ा भी कम नहीं हुआ..आसमान से बर्फ गिरती रही लेकिन बंद समर्थक कार्यकर्ताओं का जोश ठंढा नहीं पड़ा..बंद समर्थक छाता ताने हाथों में झंडे लिए अपने नेता की बात सुनते रहे..एक बार आप भी देखिए वो नजारा..