googleNewsNext

Navjot Singh Sidhu के Congress छोड़कर AAP में शामिल होने की संभावना

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 5, 2020 10:02 AM2020-06-05T10:02:57+5:302020-06-05T10:02:57+5:30

पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस को झटका दे सकते हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मतभेद के चलते मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद पिछले डेढ़ साल से सिद्धू राजनीतिक वनवास झेल रहे हैं. ऐसी चर्चाएं हैं कि भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू अब आम आदमी पार्टी (आप) की टीम में शामिल हो सकते हैं.

सिद्धू भले ही खुद कुछ नहीं बोल रहे हैं, लेकिन उनके नजदीकी लोगों का कहना है कि प्रशांत किशोर के माध्यम से उनकी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बातचीत चल रही है.

सिद्धू चाहते हैं कि वह पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बीच लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक लड़ाई का लाभ उठाकर बड़ा मुकाम हासिल करें. इसके लिए वह आप में आना चाहते हैं और वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री का चेहरा बनना चाहते हैं.

टॅग्स :नवजोत सिंह सिद्धूआम आदमी पार्टीNavjot Singh SidhuAam Aadmi Party (AAP)