MP Political Crisis: बीजेपी को भी सता रहा टूट का डर, अपने सभी विधायकों को देर रात दिल्ली पहुंचाया
By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 11, 2020 09:58 IST2020-03-11T09:58:29+5:302020-03-11T09:58:29+5:30
कांग्रेस के 22 विधायकों के इस्तीफे देने के बाद कमलनाथ सरकार पर संकट है। हालांकि कमलनाथ सरकार ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने का निर्णय लिया है। इससे बीजेपी खेमे में विधायकों के टूटने का डर बैठ गया है। भाजपा अपने विधायकों को मंगलवार देर रात विमान से दिल्ली लेकर आई और गुरुग्राम में किसी अज्ञात जगह पर सुरक्षित रखा है। आलम यह था कि विधायकों को भी नहीं बताया गया कि उन्हें कहा ले जाया जा रहा है।

















