भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27553 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 284 लोगों की मौत भी इस दौरान महामारी से हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसासर ओमीक्रोन वेरिएंट के केस भी देश में बढ़कर 1525 हो गए हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 460 मामले अभी तक आए हैं।