googleNewsNext

कृषि बिल के विरोध के बीच मोदी सरकार ने गेहूं की बढ़ाई MSP, जानें खास बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 21, 2020 10:56 PM2020-09-21T22:56:57+5:302020-09-21T22:56:57+5:30

किसानों से जुड़े बिल के विरोध के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर 50 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि का ऐलान कर दिया है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ये जानकारी दी है। कृषि मंत्री ने रबी की 6 फसलों की नई एमएसपी जारी की है। सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 50 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाकर 1,975 रुपये प्रति कुंतल कर दिया है। कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) की व्यवस्था बनी रहेगी, सरकारी खरीद होती रहेगी और इसके साथ किसान जहां चाहें अपने उत्पाद बेच सकेंगे।’’