googleNewsNext

वीडियोः महात्मा गांधी के 10 अनमोल विचार जो आज के समय में सभी को पढ़ना जरूरी है

By आदित्य द्विवेदी | Published: January 30, 2020 12:30 PM2020-01-30T12:30:19+5:302020-01-30T12:38:50+5:30

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है। दिल्ली के बिड़ला भवन में 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी। उस वक्त बापू शाम की प्रार्थना सभा से उठ रहे थे। गोडसे ने भले ही तीन गोलियां दागकर बापू के शरीर को निष्प्राण कर दिया हो लेकिन दशकों के बाद भी उनके विचार हर तरफ गुंजायमान हैं। आज गांधी जी की सादगी और उनके दिखाए कर्तव्य मार्ग का जिक्र होता है। ऐनक पहने और हाथों में लाठी लिए गांधी ने देश को केवल अंग्रेजों की गुलामी से आजाद नहीं कराया था, बल्कि ये साबित किया था कि अंहिसा और सच के रास्ते से ही हर लड़ाई जीती जा सकती है। आइए जानते हैं महात्मा गांधी के 10 अनमोल विचार जिनमें छुपा है सार्थक जीवन का राज...

टॅग्स :महात्मा गाँधीगाँधी जयंतीMahatma GandhiGandhi Jayanti