RCB IPL 2024: ‘वेंटिलेटर’ से बाहर आरसीबी टीम, गुजरात टाइटंस पर जीत के बावजूद अब भी ‘आईसीयू’ में, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा-अब भी कमजोरियां नजर आ रही हैं

RCB IPL 2024: ‘जियो सिनेमा’ से कहा, ‘‘अब भी कमजोरियां नजर आ रही हैं, आखिर में क्या हुआ। लेकिन मौका है। वे वेंटिलेटर से बाहर हैं लेकिन वे अब भी आईसीयू में हैं।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2024 07:56 PM2024-05-05T19:56:05+5:302024-05-05T19:57:42+5:30

RCB IPL 2024 Ajay Jadeja Royal Challengers Bangalore bowlers their team out 'ventilator'  performing unitedly victory Gujarat Titans team is still in 'ICU' | RCB IPL 2024: ‘वेंटिलेटर’ से बाहर आरसीबी टीम, गुजरात टाइटंस पर जीत के बावजूद अब भी ‘आईसीयू’ में, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा-अब भी कमजोरियां नजर आ रही हैं

file photo

googleNewsNext
Highlightsविराट और फाफ को बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद हम आज के मैच को लेकर उत्साहित हैं।ऐसा पहलू जिसमें आरसीबी पारंपरिक रूप से संघर्ष करती रही है।बिंदु है जहां से जीत की वास्तविक संभावना में गति आती है।

RCB IPL 2024: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजय जडेजा का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के गेंदबाजों ने एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को ‘वेंटिलेटर’ से बाहर निकाल दिया है लेकिन गुजरात टाइटंस पर जीत के बावजूद टीम अब भी ‘आईसीयू’ में है। शनिवार को गुजरात के 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 38 गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दर्ज की। फाफ डु प्लेसी (64) और विराट कोहली (42) ने पावरप्ले में 92 रन की साझेदारी की लेकिन आरसीबी ने इसके बाद लगातार विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर बिना विकेट के 92 रन से छह विकेट पर 117 रन हो गया और एक समय गुजरात की अप्रत्याशित जीत की उम्मीद बंध गई थी। जडेजा ने ‘जियो सिनेमा’ से कहा, ‘‘अब भी कमजोरियां नजर आ रही हैं, आखिर में क्या हुआ। लेकिन मौका है।

वे वेंटिलेटर से बाहर हैं लेकिन वे अब भी आईसीयू में हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘विराट और फाफ को बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद हम आज के मैच को लेकर उत्साहित हैं। लेकिन असली काम गेंदबाजों ने किया, एक ऐसा पहलू जिसमें आरसीबी पारंपरिक रूप से संघर्ष करती रही है।’’ जडेजा ने कहा, ‘‘गेंदबाजी विभाग ने अब उनके लिए योगदाना देना शुरू कर दिया है और हम सत्र के अंत के बारे में बात कर रहे हैं, यही वह बिंदु है जहां से जीत की वास्तविक संभावना में गति आती है।’’

शुभमन को बहुत कुछ सीखना है लेकिन वह अच्छी तरह से तालमेल बैठा रहा है: मिलर

शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस की कप्तानी में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सीनियर बल्लेबाज डेविड मिलर ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि यह 24 वर्षीय खिलाड़ी इस भूमिका के साथ तेजी से ‘सामंजस्य’ बैठा रहा है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पिछले साल की उपविजेता और 2022 की चैंपियन टाइटंस की टीम गिल की कप्तानी में अंक तालिका में नौवें स्थान पर चल रही है और उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।

मिलर ने शनिवार को रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर के खिलाफ टाइटंस की चार विकेट की हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘शुभमन एक असाधारण खिलाड़ी हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं। वह अब भी युवा है और उसे बहुत कुछ सीखना है लेकिन मुझे लगता है कि वह कप्तानी के साथ वास्तव में अच्छी तरह तालमेल बैठा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि यह कठिन भी है क्योंकि गलती की गुंजाइश बहुत कम है।’’ मिलर ने टखने की सर्जरी से उबर रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति को भी पावर प्ले में गेंद के साथ टीम के खराब प्रदर्शन का एक कारण बताया। उन्होंने कहा, ‘‘बेशक शमी ने पावर प्ले में शानदार प्रदर्शन किया था।

इसलिए हमें ऐसा लगता है कि पावर प्ले में हमें उनकी कमी खल रही है। उन्होंने विकेट चटकाए और इकोनॉमी रेट को कम रखा।’’ टाइटंस ने बेंगलोर के खिलाफ 148 रन के कम स्कोर का बचाव करते हुए पावर प्ले में 92 रन लुटाए और इससे मैच का पलड़ा घरेलू टीम के पक्ष में झुक गया।

Open in app