googleNewsNext

आरोग्य सेतु ऐप पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की बुरी नज़र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 30, 2020 11:37 PM2020-04-30T23:37:09+5:302020-04-30T23:37:09+5:30

कोरोनावायरस से जंग और हमारी सेहत पर नजर बनाए रखने के लिए सरकार आरोग्य सेतु ऐप लेकर आई. लेकिन अब इस ऐप पर ही किसी की बुरी नज़र है. बुरी नज़र की खबर लगते ही भारतीय सुरक्षा एजेंसिया चौकन्नी हो गयी. आखिर इस ऐप पर किसकी बुरी नज़र है. भारतीय सेना ने सैनिकों और अर्धसैनिक बलों को पाकिस्तान द्वारा ‘आरोग्य सेतु ऐप’ से मिलता-जुलता मोबाइल ऐप्लीकेशन लाए जाने के प्रति आगाह किया है. सेना का कहना है इसका मकसद सेना के जवानों अधिकारियों की संवेदनशील जानकारियां चुराना है. 

भारतीय सेना का कहना है विरोधी खुफिया एंजेंसियों ने दुर्भावनापूर्ण काम के लिए आरोग्य सेतु एपीके ऐप बनाया है. भारतीय सेना ने अपनी सलाह में कहा है कि यह फर्जी ऐप सेना में काम करने वालों को व्हाट्सऐप पर मैसेज के जरिये या एसएमएस के जरिये, ईमेल के जरिये या इंटरनेट आधारित सोशल मीडिया के जरिए किसी लिंक से प्राप्त हो सकता है. भारतीय सेना ने आगाह किया है कि भारतीय नामों से मेल खाते सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भारतीय सैनिकों को निशाना बना रही है. भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी के लिए जासूसी करने वाले एक अकाउंट जो कि अनुष्का चोपड़ा के नाम से चलता था वो भारतीय सैन्यकर्मियों को फर्जी एप्प के लिंक भेजता था. 
 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरस लॉकडाउननरेंद्र मोदीपाकिस्तानCoronavirusCoronavirus HotspotsCoronavirus LockdownNarendra ModiPakistan