फिरोज़ाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान महागठबंधन प्रत्याशी अक्षय यादव अपना ही चुनाव चिन्ह भूल गए। अक्षय यादव अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह की जगह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह चाभी को वोट देने की अपील कर बैठे। समर्थकों ने अक्षय की ये गलती भांप ली और उन्हें उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह साईकिल याद दिलाया । फिरोज़ाबाद सीट पर अक्षय का मुकाबला उनके ही सगे चाचा शिवपाल यादव से है।