Lakhimpur Kheri News । मृतक किसानों की अंतिम अरदास में भाग लेने Priyanka Gandhi,Rakesh Tikait पहुंचे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 12, 2021 19:42 IST2021-10-12T19:42:32+5:302021-10-12T19:42:59+5:30
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा योगी सरकार के गिरफ्तार किए जाने के एक हफ्ते बाद फिर लखीमपुर के दौरे पर हैं. प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों की ‘अंतिम अरदास’ में भाग लेने के लिए लखीमपुर दौरे पर हैं. वहीं लखीमपुर हाईवे पर कई जगह "राहुल गांधी गो बैक, प्रियंका गांधी गो बैक" के बैनर भी देखे जा सकते हैं.

















