सोशल मीडिया ने जहां एक तरफ लोगों को खबरों और जानकारियों के साथ अप-टु-डेट रहने में मदद की है, वहीं इसका एक स्याह पहलू भी है. सोशल मीडिया के जरिये आपको जागरुक करने की आड़ में कई बार लोग इतनी सफाई से आपको गुमराह कर जाते हैं, कि इस फर्जीवाड़े के खेल की भनक तक नहीं लगती. इससे भी दुखद बात ये है कि ज्यादातर लोग बिना तथ्यों की पड़ताल किये इस 'भेड़ चाल' में शामिल होकर इन फर्जी वीडियो और मैसेज को फॉरवर्ड करके इस गोरखधंधे के भागीदार बनते हैं आजकल व्हाट्सऐप में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि जिस दिन मलयालम फिल्म अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर का आंख मारने वाला वीडियो वायरल हुआ, उसी दिन बॉर्डर पर कपिल कुंडू नाम के सैनिक शहीद हुए.कैप्टन कपिल कुंडू पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हुए, ये सच है. प्रिया प्रकाश का वीडियो वायरल हुआ, ये भी सच है. मीडिया ने प्रिया प्रकाश के वीडियो को प्रमुखता से पेश किया, ये भी सच है. लेकिन क्या आप पूरा सच जानते है? क्या आप जानते हैं कि इस वीडियो में कही गई बातों में कितनी सच्चाई है? अगर आपने भी ये वीडियो शेयर किया है तो बधाई हो, आप भी बन गए हैं एक ‘वेब-कूफ’..क्यों की ये दोनों घटनाये अलग अलग दिन हुयी थी इसलिए अगर आपने ये वीडियो शियर किया है तो आप भी है वेब कूफ |