इंडोनेशिया में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बहा ले गईं सुनामी लहरें, वीडियो
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 23, 2018 20:20 IST2018-12-23T20:20:08+5:302018-12-23T20:20:08+5:30
इंडोनेशिया का पॉप्युलर पॉप बैंड 'सेवंटीन' लाइव परफॉर्मेंस दे रहा था कि तभी सुनामी की वजह से उठी लहरों ने स्टेज को चपेट में ले लिया। पॉप बैंड के दो सदस्यों की मौत हो गई है जबकि 4 मिसिंग हैं। सुनामी की चपेट में आकर अबतक कम से कम 62 लोगों की मौत हुई है।

















