googleNewsNext

इंदिरा को गोली मार कर हत्यारे क्या बोले थे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 31, 2019 19:06 IST2019-10-31T19:06:47+5:302019-10-31T19:06:47+5:30

30 अक्टूबर के दिन इंदिरा उड़ीसा में चुनाव प्रचार के बाद दिल्ली पहुंची. दिल्ली में रहने के दौरान इंदिरा गांधी अपने सदरजंग  वाले घर पर लोगों से मिलती . लेकिन जब वो शहर से बाहर होती और बिजी शेड्यूल के बाद दिल्ली लौटती तो ऐसा नहीं होता था..उड़ीसा से लौटने के बाद भी इंदिरा को ये ही सलाह दी गई..कि वो कल लोगों से ना मिले..लेकिन उनकी आयरिश फिल्मकार पाटर उस्तीनोव से मुलाकात तय थी...आयरिश फिल्मकार इंदिरा पर एक डॉक्यूमेंट्री बना रहे थे..उस इंटरव्यू के लिए खुले लॉन में इंतजाम करवाया जा रहा था..जिसमें थोड़ा वक्त लग रहा था…सुबह 9 बजते बजते इंटरव्यू के लिए तैयारियां पूरी हो गई..इस इंटरव्यू के लिए  पीटर टेबल पर एक टी सेट रखना चाहते थे . ये टी सेट इंदिरा को पसंद नहीं आया . उन्होंने वेटर से कोई दूसरा बढ़िया सा टी सेट लाने को कहा ..और तेज तेज चलते हुए सफदरजंग रोड को एक अकबर रोड से जोडने वाले गेट के पास पहुंची जहां.. सब इंसपेक्टर बेअंत सिंह की तैनाती थी..और बगल में संतरी सतवंत हाथों में स्टेनगन लिए मुस्तैदी से खड़ा था. इंदिरा जब पास पहुंची नमस्ते की आवाज आई और बस कुछ पलों में गोली चलने की आवाज़…बेअंत सिंह ने अपनी .38 बोर की सर्विस रिवाल्वर से इंदिरा गांधी पर गोली चला दी..किसी को कुछ समझ में नहीं आया.. बिना देर किए बेअंत सिंह ने दो और गोलियां  इंदिरा के पेट में मार दी..तीन गोलियां लगते ही इंदिरा जमीन पर गिर पड़ी ..बोली क्या कर रहे हो..सुनिए उस दिन की पूरी कहानी

टॅग्स :इंदिरा गाँधीएम्ससोनिया गाँधीIndira GandhiAIIMSSonia Gandhi