India China Tension: तनातनी के बीच आर्मी चीफ नरवणे पहुंचे लेह, भारत चीन से मुकाबले के लिए तैयार
By आदित्य द्विवेदी | Updated: September 4, 2020 09:03 IST2020-09-04T09:03:45+5:302020-09-04T09:03:45+5:30
एलएसी पर जारी तनातनी के बीच भारत चीन की आंखों में आंखें डालकर मुकाबला करने को तैयार है. लगातार बढ़ते तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आर्मी चीफ एम.एम. नरवणे गुरुवार को अचानक दो दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचे. वहीं वायुसेना प्रमुख आर. के. एस. भदौरिया ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम से लगती चीनी सीमा की निगरानी करने वाले पूर्वी वायु (सेना) कमान के अग्रिम एयर बेस का दौरा किया. नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह भी नौसेना की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

















