googleNewsNext

क्या ये दवा कोरानावायरस को खत्म कर देगी ?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 24, 2020 06:26 PM2020-03-24T18:26:50+5:302020-03-24T18:26:50+5:30

कोरोना के कहर से देश भर में लॉकडाउन हैं. लोग घरों में बंद लेकिन अपने परिवार को बचाने की चिंताएं आसमान पर हैं. फिलहाल कोरोनावारस का इलाज नहीं ढूंढा गया है लेकिन आज कल एक दवा का नाम चर्चा हैं. अपने परिवार वालों की सलामती की चिंता में लोग परिवार वालों को इसे लेने की सलाह देते देखे जा रहे हैं. इस दवा का नाम हाइड्रोक्लोरोक्विन हैं. ऐसी खबरें थी कि लोग इस दवा को खरीद कर जमा भी करने लगे हैं ये दवा बाज़ार से गायब है. इस खबर पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने साफ किया कि केवल कोरोना मरीजों की देखभाल में जुटे डॉक्टरों, या मरीज़ के साथ रह रहे लोगों को ये दवा दी  जा रही है. 
शायद यही वजह है जहां से इस दवा को लेकर चर्चा शुरू हुई कि ये दवा कोरोना का बचाव या इलाज कर सकती हैं. कई लोगों ने हमें भी इस दवा को खरीदने की सलाह दी. इस सलाह पर आंख मूंद कर भरोसा करने की जगह लोकमत ने डॉ देवराज से फोन पर बात कर ये जाना कि आखिर ये दवा हाइड्रोक्लोरोक्विन किस काम आती है. और क्या इसके कोई साइडइफ्केट्स भी हैं.  
#COVID19 #CoronaOutbreak #HealthForAll #SwasthaBharat

दरअसल इसका नाम चर्चा में तब आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सरकार के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फॉसी के बीच इसे लेकर विवाद हो गया. विवाद इस बात पर था कि क्या मलेरिया की दवा कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में कारगर साबित हो सकती है. ट्रंप ने कहा कि वह इस धारणा से सहमत नहीं कि कोरोना वायरस बीमारी के लिए कोई जादुई दवा नहीं है .उन्होंने फॉसी को सीधे चुनौती न देते हुए कहा दवा हो भी सकती है और नहीं भी. उन्होंने मलेरिया की दवा का संदर्भ देते हुए कहा मैं बहुत सोच-विचार किए बिना कह रहा हूं कि मुझे यह दवा कारगर लगती है. 

तो आप भी सतर्क रहें सुनी-सुनाई बातों के चक्कर में आ कर ये दवा मत लें ना ही स्टॉक करें. कोई भी जानकारी चाहिए तो स्वास्थ्य मंत्रालय के टोल प्री नंबर 1075 पर फोन करें. 

ये वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरू बताएं और हमारे चैनल लोकमत न्यूज़ को सब्सक्राइब कर लें, और लगे हाथ बेल आइकन दबा दें नोटिफिकेशन मिलता रहेगा जिससे आपके काम की कोई खबर नहीं छूटेगी 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनदिल्ली में कोरोनाबिहार में कोरोनाCoronavirusCoronavirus LockdownCoronavirus in DelhiCoronavirus in Bihar