googleNewsNext

Delhi Lockdown: Shaheen bagh के बाद पुलिस ने जामिया, सीलमपुर और हौजरानी में हटाए प्रदर्शनकारी

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 24, 2020 03:51 PM2020-03-24T15:51:54+5:302020-03-24T15:51:54+5:30

सबसे पहले पुलिस ने शाहीन बाग के प्रदर्शन स्थल को खाली कराया। यहां 101 दिनों से महिलाएं नागरिकता संशोधन कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठी थी। यहां 9 लोगों को हिरासत में लिया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान मौजूद थे। ड्रोन से भी इलाके पर नजर रखी जा रही थी। पुलिस ने सारे तम्बू उखाड़कर 66 फुटा रोड़ खाली करा ली गई है।

साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि जब प्रदर्शन को हटाने पुलिस पहुंची तो तकरीबन पचास लोग थे, जिनमें से कुछ लोगों ने ही विरोध किया, बाकी सब आसानी से चले गए. नौ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

टॅग्स :शाहीन बाग़ प्रोटेस्टकैब प्रोटेस्टकोरोना वायरसShaheen Bagh protestsCitizenship Amendment Act CAA ProtestCoronavirus