googleNewsNext

कोरोना के बाद अब हंता वायरस का खौफ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 24, 2020 10:58 PM2020-03-24T22:58:54+5:302020-03-24T22:59:22+5:30

कोरोनावायरस के बाद चीन के यून्नान प्रांत में Hantavirus से एक व्यक्ति की मौत

मृतक एक चार्टर्ड बस में शांडोंग जा रहा था, बस में 32 लोग सवार थे.

Hantavirus चूहे या गिलहरी के संपर्क में आने से इंसानों में फैलता है इस वायरस को लेकर सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन का कहना है कि जब चूहे घर के अंदर और बाहर आते-जाते हैं तब हंता वायरस से संक्रमित होने का खतरा और बढ़ जाता है

मगर से पीड़ित व्यक्ति अगर किसी और व्यक्ति को छुए तो यह दूसरे व्यक्ति नहीं होगा. सीधे तौर पर यह फैलने वाली बीमारी नहीं है। हालांकि, जब कोई इंसान किसी चूहे या गिलहरी के मल या पेशाब को छूने के बाद अपनी आंखों, नाक या मुंह को छूता है तब उसे इससे संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। 


जो व्यक्ति Hantavirus से संक्रमित है उसे बुखार, शरीर में दर्द, सिर दर्द, पेट में दर्द, डायरिया, उल्‍टी आदि हो जाती है 

इलाज में कोई लापरवाही बरती या फिर देरी की तो इस वायरस की वजह से संक्रमित इंसान के फेफड़े में पानी भर जाता है, जिसकी वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है.


सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, हंता वायरस जानलेवा है. इससे संक्रमित लोगों में मरने वालों का आंकड़ा 38 फीसदी है.

 हंता वायरस कोरोना की तरह घातक नहीं है, लेकिन हंता से संक्रमित व्यक्ति को सही समय पर उपचार लेने की जरुरत है. तभी ये वायरस सही होगा, वरना इससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है

 

 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाCoronavirus LockdownCoronavirusCoronavirus in DelhiCoronavirus in MaharashtraCoronavirus in Punjab