देश के जाने-माने वकील और पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे दूसरी शादी करने जा रहे हैं। 65 वर्षीय साल्वे ने हाल ही में अपनी पत्नी मीनाक्षी साल्वे को तलाक दिया था। अब वो अपनी दोस्त कैरोलीन ब्रॉसार्ड से शादी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शादी 28 अक्टूबर को नॉर्थ लंदन की एक चर्च में होगी जिसमें महज 15 मेहमान शामिल होंगे।