लाइव न्यूज़ :

69वां गणतंत्र दिवस विशेष: पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया की जमीनी हकीकत बयां करता 'झोलंबा'

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 26, 2018 18:40 IST

Open in App
आज देश 69वें गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा है। एक व्यक्ति, एक वोट, एक मूल्य के सिद्धांत के साथ 26 जनवरी 1950 को जब समूचे भारत में संविधान लागू किया गया तो आजाद भारत में एक नई उमंग छा गई। लोगों के मौलिक अधिकारों को पहचान मिली। सभी को समानता का अधिकार दिया। भारत सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से देश के विकास के लिए पंचवर्षीय योजनाएं बनाई। इनमें शहरों के साथ ही ग्रामीण भारत के विकास की बात भी प्रमुखता से की गई। लेकिन 69 साल बीत जाने के बाद भी देश के कई इलाके ऐसे हैं जो विकास की मुख्य धारा से अब भी दूर है।कुछ ऐसे ही इलाकों में से है 'झोलंबा'। हो सकता है यह नाम आपने इससे पहले कभी नहीं सुना हो। महाराष्ट्र के विदर्भ का एक छोटा सा गांव झोलंबा अब भी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। 11 सौ लोगों की आबादी वाला यह गांव अमरावती जिले की वरुड़ तालुका में आता है। शहर से करीब 76 किलोमीटर दूर इस गांव के लोग अपनी दैनिक जीवन की जरूरतों के लिए आज भी जद्दोजहद करते नजर आते हैं। एक ओर जहां मेट्रो और बुलेट ट्रेन की बात की जा रही है वहीं इस गांव में सड़क का न होना ग्रामीण भारत की गंभीर स्थिति को दर्शाता है।डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया के इस युग में जहां बच्चे प्रोजेक्टर, मैक, लैपटॉप और मोबाइल के जरिए शिक्षा हासिल कर रहे हैं वहीं इस गांव के बच्चे 7 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर हिवरखेड़ स्थित स्कूल जाते हैं। नाम मात्र का स्वास्थ्य या केंद्र है किसी ने भी गांव में डॉक्टर नहीं देखा। हां एक नर्स जरूर है लेकिन कब आती है कब जाती है किसी को ठीक से नहीं पता। अच्छी बात यह है, विदर्भ भले ही सूखे की मार झेल रहा हो लेकिन यहां स्थिति उतनी गंभीर नहीं है। शहरों में बेहतर सड़के तों हैं लेकिन मेट्रोपोलियन जाम की स्थिति से परेशान है। वहीं यहां के ग्रामीणों की मुख्य समस्या कनेक्टिविटी की है। उन्हें दूसरे गांव से जोड़ने, दैनिक जीवन की जरूरतों और बच्चों के स्कूल आने-जाने वाला मुख्य रास्ता पूरी तरह जर्जर हो चुका है। सड़कों में जगह-जगह गढ्ढे हैं जिसके चलते यहां एसटी (बेस्ट बस) ने भी आना बंद कर दिया है। वहीं अगर गांव में इमरजेंसी या किसी की तबियत खराब हो जाए तो उसका भगवान ही मालिक है।बहरहाल, गणतंत्र दिवस के 69 साल बाद भी ग्रामीण भारत के कुछ गांवों की स्थिति अब भी वैसी ही नजर आती है जैसी साल 1950 में थी। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में विश्वास करते हुए ग्रामीण एक व्यक्ति, एक वोट, एक मूल्य के सिद्धांत के साथ हर बार वोट डाल अपना नेता चुनते हैं हर बार उपेक्षा का शिकार हो जाते हैं। 
टॅग्स :झोलंबामोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी का नया लुक वायरल, सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ

भारतNitish Kumar Oath Ceremony: 10वीं बार बिहार के सीएम बनें नीतीश कुमार, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

भारतपीएम मोदी ₹60,000 की लग्जरी 'रोमन बाग' घड़ी पहने दिखे, डायल पर 1947 का एक रुपये का सिक्का: जानें किस ब्रांड की थी

ज़रा हटकेVIDEO: समस्तीपुर में कार वॉश सेंटर में पीएम मोदी के काफिले की कारों की सफाई का दावा, वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

भारतBihar Election 2025: PM मोदी कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही करेंगे चुनाव शंखनाद, 24 अक्टूबर को समस्तीपुर का करेंगे दौरा

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई