Dr. Ravi Godse Explains mystery of India's low coronavirus death rate|Ravi Godse
कोरोना महामारी पर भारत कैसे पड़ा भारी
डॉ. रवि गोडसे ने बताई चौंकाने वाली वजह
कोरोना वायरस से पूरी दुनिया ने तबाही का मंजर देखा। कई देशों में अब भी कोरोना महामारी लोगों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बनी हुई है। जर्मनी, अमेरिका जैसे देश इस महामारी की दूसरी लहर भी झेल चुके हैं। लेकिन इन सबके बीच भारत महामारी के आगे चट्टान की तरह खड़ा रहा। भारत में इस महामारी की डेथ रेट अन्य देशों की तुलना में बहुत कम रही। वहीं भारत का रिकवरी रेट अब भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस विषय पर अमेरिका से डॉ. रवि गोडसे ने विस्तार से बात की है। आइये जानते हैं उन कारणों के बारे में जिसके चलते भारत इस महामारी के सामने मजबूती से खड़ा रहा...
2021-01-16 00:20:05