Corona Vaccinations India: देश में टीकाकरण अभियान शुरू, पीएम मोदी ने कहा- अन्य देशों से सस्ती है वैक्सीन
भारत में करीब 11 महीने से चली आज रही कोरोना महामारी के खिलाफ जंग अब समाप्त हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 16 जनवरी को कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया। पीएम मोदी ने टीकाकरण का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए किया। बता दें पहले दिन देशभर में 3 लाख लोगों को टीका लगना है। #CoronaVaccinationsIndia#PMModi#CoronaVirusIndia भारत में टीकाकरण का आगाज करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार रहा है, कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सबकी जुबान पर ये ही सवाल था कि कोरोना की वैक्सीन कब आएगी। उन्होंने कहा कि अब से कुछ ही मिनट बाद भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। मैं सभी देशवासियों को इसके लिए बधाई देता हूं। भारत का टीकाकरण अभियान बहुत ही मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित है। जिसे सबसे ज्यादा जरूरत है, उसे सबसे पहले कोरोना का टीका लगेगा।
2021-01-16 12:18:02