दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली में मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं का किराया फ्री कर दिया जाएगा। इस फैसले को लागू को 2 से 3 महीने बाद लागू कर दिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। ट्विटर पर #DelhiMetro टॉप ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर इसमें मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोगों का कहना है कि ये महिलाओं के लिए एक अच्छा कदम है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक तरफ सरकार समानता की बात करती है और दूसरी तरफ ऐसे फैसले लेती है।