Gail Omvedt का निधन । Dalit और महिला आंदोलनों की आवाज रहीं ओमवेट । Phule-Ambedkar । Sociologist
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 26, 2021 16:48 IST2021-08-25T18:42:06+5:302021-08-26T16:48:22+5:30
Gail Omvedt, बहुजन आंदोलन की बौद्धिक आवाज रहीं डॉ. गेल ओमवेट का आज 25 अगस्त को महाराष्ट्र के सांगली स्थित कासेगांव में निधन हो गया. वह 81 वर्ष की थीं. Omvedt एक अमेरिकी मूल की भारतीय विद्वान थीं. उन्होंने Dalit राजनीति, महिला संघर्ष और जाति विरोधी आंदोलन पर खूब काम किया.

















