अरब सागर में बना दबाव बदल सकता है विकराल चक्रवाती, Gujarat और Maharashtra में Cyclonic storm के आसार
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: June 1, 2020 19:20 IST2020-06-01T19:12:34+5:302020-06-01T19:20:55+5:30
अरब सागर में बने दबाव के एक विकराल चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है, जो तीन जून को उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात तटों से होकर गुजरेगा। इससे मुम्बई के अत्याधिक प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को कहा कि दबाव बढ़कर गहरे दबाव क्षेत्र में बदलेगा और आज शाम तक वह किसी भी चक्रवात के तीसरे या चौथे चरण में पहुंच जाएगा।आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि दो जून तक यह एक चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा।

















