googleNewsNext

Covid-19 Testing on Demand: दिल्ली में संक्रमण रोकने की नई रणनीति, अब घर बैठे होगी कोरोना की जांच!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: September 3, 2020 10:37 IST2020-09-03T10:37:52+5:302020-09-03T10:37:52+5:30

दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में एकबार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। इसी के मद्देनजर बुधवार को एक बैठक में उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने एक नई रणनीति बनाने पर ज़ोर दिया। इसमें दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में टेस्टिंग ऑन डिमांग यानी फोन करके घर बैठे जांच की बात कही गई है। इस रणनीति पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सहमति जताई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा जिसमें कोई भी व्यक्ति फोन करके घर पर जांच की सुविधा का लाभ ले सकेगा। इसके अलावा इन नंबर पर कॉल करके जांच की बुकिंग भी करवा सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, 'यदि कोई व्यक्ति पास के केंद्र पर कोविड-19 जांच कराने का चयन करता है तो उसे एक विशेष समय दिया जाएगा ताकि उसे लंबी कतार में न खड़ा होना पड़े।'

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियादिल्ली में कोरोनाअरविंद केजरीवालCoronavirusCOVID-19 IndiaCoronavirus in DelhiArvind Kejriwal