googleNewsNext

कोरोनावायरस: छावला कैंप में रखे लोगों की रिपोर्ट में क्या निकला ?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 4, 2020 12:49 PM2020-02-04T12:49:07+5:302020-02-04T17:23:45+5:30

 

चीन के वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले  केरल के एक और छात्र के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ भारत में सोमवार तक इस रोग का तीसरा मामला दर्ज किया गया है.


इस खबर के बाद केरल सरकार ने इस महामारी को राज्य आपदा घोषित कर दिया. केरल में 2000 से अधिक लोग घरों और अस्पतालों में डॉक्टरों की  निगरानी में हैं. संक्रमित होने वाला तीसरा व्यक्ति कसारगोड के कान्हानगाड जिला अस्पताल में अलग वार्ड में है. पिछले कुछ दिनों में त्रिशूर और अलप्पुझा में केलर के दो छात्र में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. जिनमें से एक मेडिकल छात्रा है. फिलहाल इन तीनों का स्वास्थ्य संतोषजनक है. केरल में अब तक, कोरोना वायरस प्रभावित देशों की यात्रा करने वाले 2,239 लोगों की पहचान की गयी है और उन्हें निगरानी में रखा गया है.. उनमें से 2155 के लिए घरो में अलग रहने का इंतजाम कराया गया है और 84 अलग वार्ड में हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि चीन से लौटे कुछ लोग स्वास्थ्य विभाग से बच रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे रिपोर्टिंग नहीं करके जो कर रहे हैं, वह बहुत खतरनाक है.

वहीं चीन के वुहान शहर से दिल्ली लाए गए 406 लोगों की कोरोना वायरस के लिए की गई जांच निगेटिव आई है. इन सभी लोगों को यहां आईटीबीपी के एक केंद्र में रखा गया है. आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नियमित रूप से मेडिकल जांच की जा रही है और संभावित कोरोना वायरस के लिए इन सभी की अभी तक की गई जांच निगेटिव आई है. एम्स और सफदरजंग के डॉक्टर यहां रेग्यूलर रूप से दौरा कर रहे हैं ताकि आटीबीपी की मेडिकल टीम का मदद कर सकें. एअर इंडिया के अलग अलग विमानों से चीन के वुहान से लाए जाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के छावला इलाके में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के केंद्र में कुल 406 लोगों को रखा गया है.

टॅग्स :कोरोना वायरसआईटीबीपीएम्सकेरलचीनCoronavirusITBPAIIMSKeralaChina