googleNewsNext

Coronavirus Outbreak: CM Amarinder Singh ने पूरे पंजाब में लगाया Curfew

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 23, 2020 05:00 PM2020-03-23T17:00:18+5:302020-03-23T17:00:18+5:30

पंजाब में लॉक डाउन के दौरान लोग लापरवाही बरत रहे थे। इसे देखते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बिना किसी छूट के राज्य में पूर्ण कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है। ऐसा बड़ा कदम उठाने वाला देश का यह पहला राज्य है। कोरोना वायरस के मद्देनजर पंजाब में आज दोपहर 2 बजे से 31 मार्च तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। हालांकि मेडिकल इमरजेंसी और कुछ जरूरी मामलों में छूट दी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे थे, इसलिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कर्फ्यू की घोषणा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ मुख्य सचिव एवं डीजीपी के साथ मिलकर हालात की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने बिना किसी ढील के पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की है।’’ ‘लोग अब भी बड़ी संख्या में घरों से निकल रहे थे इसलिए कर्फ्यू लागू किया गया। इसका मकसद लोगों को घरों में रखना है।’’

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाCoronavirus LockdownCoronavirusCOVID-19 India