Lok Sabha Elections 6th Phase: '25 मई छुट्टी का नहीं, ड्यूटी का दिन है', एलजी विनय सक्सेना की दिल्ली के वोटरों से अपील

By धीरज मिश्रा | Published: May 24, 2024 04:44 PM2024-05-24T16:44:00+5:302024-05-24T16:48:32+5:30

Lok Sabha Elections 6th Phase: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के वोटरों से एक खास अपील की है। एलजी ने वीडियो जारी कर कहा है कि 25 मई का दिन छुट्टी का दिन नहीं बल्कि ड्यूटी का दिन है।

Lok Sabha Elections 6th Phase delhi 7 lok sabha seat LG VK Saxena celebrate festival of democracy | Lok Sabha Elections 6th Phase: '25 मई छुट्टी का नहीं, ड्यूटी का दिन है', एलजी विनय सक्सेना की दिल्ली के वोटरों से अपील

Photo credit twitter

Highlights25 मई को लोकसभा चुनाव के तहत छठे चरण का मतदान होना हैएलजी ने कहा कि कल हम लोकतंत्र का उत्सव मनाने जा रहे हैंसभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है

Lok Sabha Elections 6th Phase: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के वोटरों से एक खास अपील की है। एलजी ने वीडियो जारी कर कहा है कि 25 मई का दिन छुट्टी का दिन नहीं बल्कि ड्यूटी का दिन है। दरअसल, एलजी वीडियो के माध्यम से दिल्ली के वोटरों से मतदान करने के लिए कह रहे थे। मालूम हो कि 25 मई को लोकसभा चुनाव के तहत छठे चरण का मतदान होना है। इसमें दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर भी मतदान होगा।

एलजी ने कहा कि कल हम लोकतंत्र का उत्सव मनाने जा रहे हैं। यह चुनाव आपके लिए आने वाले समय में देश की दिशा और दशा तय करने का एक सुनहरा अवसर है। एक भारतीय के रूप में आप देश और खुद को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से कैसे देखना चाहते हैं। इसलिए सबसे पहले वोट करे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गर्मी है, ऐसे में जल्दी से मतदान केंद्र पहुंचकर वोट करे और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। शीतल जल की व्यवस्था के साथ कूलर की व्यवस्थ की गई है। वोटरों के स्वास्थ्य को देखते हुए मतदान केंद्रों पर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे आएं और लोकतंत्र के उत्सव में भाग लें।

1 जून को सातवां चरण का मतदान

25 मई को छठे चरण का मतदान होने के बाद 1 जून को सातवें चरण का आखिरी मतदान होगा। इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी। 4 जून को ही लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम भी आएंगे। हालांकि, देश में इस वक्त बीजेपी-कांग्रेस-आप सहित अन्य राज्यों की क्षेत्रीय राजनीतिक दल सातवें चरण के तहत चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

Web Title: Lok Sabha Elections 6th Phase delhi 7 lok sabha seat LG VK Saxena celebrate festival of democracy