कोरोना मरीज 10 मीटर दूर से फैला सकता है संक्रमण, केंद्र सरकार की नई अडवाइजरी!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 20, 2021 17:55 IST2021-05-20T17:54:39+5:302021-05-20T17:55:12+5:30
सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के संचरण के तरीकों पर चेतावनी जारी की है। उसने कहा है कि बूंदों के छोटे कण 10 मीटर तक हवा में जा सकते हैं। कोरोना महामारी से निपटने के लिए फेस मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाना जैसे अन्य कोविड उपायों का पालन करने की सलाह दी है।

















