googleNewsNext

Coronavirus Lockdown: 3 मई तक के लिए नई Guidelines जारी, जानिए किसे छूट और किस पर सख्ती

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 15, 2020 12:30 PM2020-04-15T12:30:26+5:302020-04-15T12:30:26+5:30

भारत में दूसरे चरण का लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा। मंगलवार को पीएम मोदी की इस घोषणा के बाद आज गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइन्स जारी कर दी है। इन दिशा-निर्देशों में पहले से भी ज्यादा सख्ती अपनाई गई है। मसलन मुंह ढकना जरूरी, इधर-उधर थूंकने पर जुर्माना इत्यादि। हालांकि नई गाइडलाइन्स में कुछ लोगों को राहत भी दी गई है जिसमें कृषि कार्य से जुड़े लोग शामिल हैं।

गृह मंत्रालय की ओर से चीफ सेक्रेट्री और प्रशासनिक अधिकारियों को भेजे गए गाइडलाइन में कहा गया है कि कृषि से जुड़े कामों के लिए रियायत दी जाएगी। मनरेगा के तहत काम होगा. वहीं, औद्योगिक गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी। सभी तरह के परिवहन सेवाओं पर रोक रहेगी. सावर्जनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनCoronavirusCoronavirus Lockdown