नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 3.92 लाख नए मामले,3689 की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2021 01:42 PM2021-05-02T13:42:43+5:302021-05-02T13:42:56+5:30
भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. हर दिन रिकॉर्ड तोड़ नए मामले सामने आ रहे हैं. भारत में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 3689 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह इसकी जानकारी दी गई। देश में एक दिन में कोरोना से हुई ये सबसे अधिक मौतें हैं। वहीं इसी अवधि में तीन लाख 92 हजार 488 नए मामले भी सामने आए हैं।इससे पहले शनिवार को दिए गए अपडेट में 24 घंटे में 4 लाख से अधिक मामले सामने आए थे। ताजा अपडेट के बाद अब देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 2 लाख 15 हजार 542 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 लाख 49 हजार 644 हो चुकी है।