googleNewsNext

लॉकडाउन के बाद ये है पीएम मोदी का लॉक-इन प्लान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 12, 2020 12:45 PM2020-04-12T12:45:01+5:302020-04-12T12:45:23+5:30

लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से आर्थिक गतिविधियां बंद हैं.  सरकार को अब उसकी भी चिंता करनी है. यही कारण हैं कि पीएम और राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में लॉकडाउन के अलावा एक और शब्द सुनने में आया और वो हैं लॉकइन. अब आप कहेंगे कि ये लॉकडाउन तो हमने पिछले दो हफ्तों में देख लिया ये लॉकइन क्या है. पीएम ने कल की मीटिंग न सिर्फ इसका जिक्र किया बल्कि उनके पास पूरा प्लान तैयार हैं कि आखिर लॉकइन कैसे किया जाएगा. दरअसल सरकार को इसकी भी चिंता है कि लॉकडाउन के दौरान मजदूर किसान और फैक्ट्रियां कैसे चलती रहें. इसलिए पीएम ने कल की बैठक में लॉकइन की स्थिति बनाने की बात कही है. आइये समझते हैं क्या है लॉक इन.
 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउननरेंद्र मोदीकोरोना वायरसमहाराष्ट्र में कोरोनादिल्ली में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनाCoronavirus LockdownNarendra ModiCoronavirusCoronavirus in MaharashtraCoronavirus in DelhiCoronavirus in Uttar Pradesh