googleNewsNext

दिल्ली में बिना मास्क पहने घूम रही विदेशी महिला का ड्रामा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 12, 2020 03:39 PM2020-04-12T15:39:28+5:302020-04-12T15:39:28+5:30

 

दिल्ली में उरूग्वे दूतावास की एक महिला अधिकारी को लॉकडाउन में बिना मास्क के साइकिल चलाते हुए दिल्ली पुलिस ने रोका तो वो पुलिस से ही उलझ गयी. पुलिस अधिकारी ने जब महिला को लॉकडाउन के नोटफिकेशन की याद दिलाई तो महिला का जवाब था कि हमें कोई नोटिफकेशन नहीं मिला. इतना ही नहीं वो एंबेसी के ईमेल दिखाने की बात कहने लगी. इस पर पुलिस अधिकारी ने उन्हें पीएम मोदी की अपील की भी याद दिलाई लेकिन उसका भी कोई असर नहीं हुआ.  पुलिस ने इस महिला को वसंत विहार के पश्चिमी मार्ग पर रोका था. बहस के दौरान महिला रोकने वाले पुलिस अधिकारी का नाम नोट करने लगी. इस महिला डिप्लोमैट का नाम Valentina Obispoहै. वसंत विहार में मौजूद उरूग्वे दूतावास में हेड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन है.
http://www.embassyofuruguayinindia.in/eou.php?id=Officials

इस घटना के वक्त ही वसंत विहार रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन के लोग भी पहुंच गये. उन लोगों की भी यही शिकायत थी कि वो लोग विदेशी नागरिकों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ये लोग उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. 
#coronavirus

कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों के उल्लंघन पर कल तक दिल्ली पुलिस ने 200 मामले दर्ज किए और 3,515 लोगों को हिरासत में लिया और 400 गाड़ियां जब्त की गयीं. पुलिस ने बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ 100 मामले दर्ज किए हैं . पुलिस ने दिल्ली में बाहर निकलने के लिए कुल 634 पास जारी किए गए हैं. 

दिल्ली में कोरोनावायरस के अब तक 1069 केस मिले हैं, 25 लोग इलाज के बाद अपने घर जा चुके हैं.  कोविड 19 के संक्रमण से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली के 33 हॉटस्पॉट की पहचान कर इन इलाकों में विशेष ध्यान दिया जा रहा. इन 33 इलाकों को सील कर दिया है. इन हॉटस्पाट में हर घर में जाकर सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. जिन लोगों में हल्के फुल्के लक्षण भी दिख रहे हैं उनका टेस्ट करवाया जा रहा है जिससे कोरानावायरस संक्रमण और फैलने से रोका जा सके. दिल्ली के जिन 33 इलाकों को संक्रमित क्षेत्र या हॉटस्पॉट घोषित किया गया है ऐसे ही एक इलाके देवली एक्टेक्शन को पूरी तरह सील कर के सैनेटाइज किया जा रह है. 

कोरोनावायरस से देश भर में बीते 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हुई है और 909 नये केस दर्ज किये गये हैं. जिसके बाद कोरोनावायरस से संक्रिमत लोगों की संख्या बढ़कर 8356 हो गयी है.कोविड 19 के कारण मरने वालों की संख्या 273 हो गयी है.  


 

टॅग्स :दिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस लॉकडाउनदिल्ली पुलिसअरविंद केजरीवालकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सCoronavirus in DelhiCoronavirus Lockdowndelhi policeArvind KejriwalCoronavirus Hotspots