googleNewsNext

Corona in Delhi: कोरोना का Community Spread, दिल्ली में 31 July तक हो सकते हैं 5.5 लाख केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 9, 2020 03:42 PM2020-06-09T15:42:57+5:302020-06-09T15:42:57+5:30

कोरोना वायरस की गिरफ्त में फंसी दिल्ली का भविष्य और भयानक दिख रहा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक 31 जुलाई तक राज्य में साढ़े पांच लाख केस हो सकते हैं। डिप्टी सीएम सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार को लगता है कि अब कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है लेकिन फिलहाल केंद्र सरकार को ऐसा नहीं लगता। कम्युनिटी स्प्रेड की घोषणा केंद्र सरकार ही करेगी। उप राज्यपाल अनिल बैजल द्वारा बुलाई गई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक से निकलने के बाद सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कहा है कि राजधानी में अभी सामुदायिक प्रसार नहीं हो रहा है। कम्युनिटी ट्रांसमिशन (सामुदायिक प्रसार) तब होता है जब कोई व्यक्ति किसी ज्ञात संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बिना ही इसका शिकार हो जाता है। केंद्र सरकार ने भारत में कोरोना वायरस के सामुदायिक प्रसार को लेकर हमेशा इनकार किया है।

टॅग्स :कोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनाCoronavirusCoronavirus in Delhi