googleNewsNext

Tamil Nadu से Congress MP H Vasantkumar का Covid 19 से निधन, PM Modi ने जताया दुख

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: August 28, 2020 22:56 IST2020-08-28T22:56:32+5:302020-08-28T22:56:32+5:30

तमिलनाडु (Tamilnadu) के कन्याकुमारी से कांग्रेस (Congress) सांसद एच वसंतकुमार का निधन हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि वसंतकुमार को कोरोना (coronavirus) से संक्रमित थे। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित वसंतकुमार को भर्ती कराया गया था। सांसद के निधन पर कांग्रेस ने दुख जताया है। पार्टी ने दुख जताते हुए कहा, ''वसंतकुमार के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। एक कट्टर कांग्रेसी, जनता का सच्चा नेता और प्रिय सांसद। कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य और उनके अनुयायी उन्हें मिस करेंगे। दुःख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है।'' वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि सांसद को निमोनिया हो गया था, जिसके बाद से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी संवेदना जताते हुए लिखा, 'लोकसभा सांसद श्री एच वसंतकुमार जी के निधन से दुखी हूँ। व्यापार और समाज सेवा के प्रयासों में उनकी प्रगति उल्लेखनीय थी। उनके साथ मेरी बातचीत के दौरान मैंने हमेशा उन्हें तमिलनाडु की प्रगति के प्रति उनके जुनून को देखा है। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना, शांति।' बता दें कि वसंतकुमार पहली बार 2019 में सांसद चुने गए थे। इससे पहले वह दो बार विधायक रहे थे।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसCOVID-19 IndiaCoronavirus