googleNewsNext

पुलिस की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा इस मासूम को

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 18, 2018 07:20 PM2018-01-18T19:20:44+5:302018-01-18T19:24:57+5:30

पुलिस को खबर मिली थी कि नवादा गांव के खेतों में कुछ बदमाश छिपे हुए। पुलिस ने बदमाशों को रोकने की क�..

पुलिस को खबर मिली थी कि नवादा गांव के खेतों में कुछ बदमाश छिपे हुए। पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाश वहां से भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों पर गोली चला दी लेकिन वो गोली बदमाश को न लगकर वहां बेर खा रहे 8 साल के माधव के सिर में जा लगी। मथुरा में पुलिस की लापरवाही ने एक बच्चे की जान ले ली। पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली मासूम बच्चे को लग गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद कई लोगो ने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किये है। आठ साल का मासूम माधव बेर खाने मे मशगुल था, तभी यह घटना घट गई। बच्चे को गोली लगने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और हद तो तब हो गयी जब बच्चे को अस्पताल ले जाने के बजाए पुलिस वहां से भाग खड़ी हुई। घटना की जानकारी जब बच्चे के परिजनों को लगी तो इलाके में हाहाकार मच गया और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी पुलिस के अधिकारी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है। माधव की मौत के बाद पुलिस खानापूर्ति में लगी है। अगर पुलिस ने सूझबूझ से काम लिया होता तो आज माधव जिंदा होता.

टॅग्स :उत्तर प्रदेशup police