googleNewsNext

Chhattisgarh के इस गांव में Naxalites फहराते थे काला झंडा, इस Republic Day पर लहराया Tiranga

By गुणातीत ओझा | Published: January 28, 2021 01:37 AM2021-01-28T01:37:22+5:302021-01-28T01:38:47+5:30

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) के इंद्रावती नदी के पास नक्सली प्रभावित क्षेत्र के पहुनहार गांव में लोगों ने इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर तिरंग फहराया।

Republic Day
नक्सलियों के काले झंडे पर तिरंगे की फतह

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) के इंद्रावती नदी के पास नक्सली प्रभावित क्षेत्र के पहुनहार गांव में लोगों ने इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर तिरंग फहराया। अब आप सोच रहे होंगे कि गणतंत्र दिवस पर हम तिरंगा तो फहराते ही हैं। लेकिन इस गांव में तिरंगा फहराना कैसे विशेष हो गया? आपको बता दें कि इससे पहले ऐसे मौकों पर इस गांव के लोग काला झंडा फहराते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि इंद्रावती नदी के पार का पूरा इलाका माओवादियों का केंद्र है। दंतेवाड़ा के इस हिस्से में रहने वाले लोग सरकार की योजनाओं से वंचित रह गए हैं। जब विकास की पहल की तो गांव के सरपंच को अपनी जान गंवानी पड़ी।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक पल्लव ने कहा, "माओवादियों ने हमेशा इस गांव में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामीणों की उपस्थिति में काले झंडे फहराए हैं। इस साल ऐसा नहीं हुआ।"

प्रशासन ने सरपंच के बेटे केशव कश्यप द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्णय लिया। गांव देशभक्ति गीतों से गूंज उठा और एसपी ने बच्चों के बीच पढ़ाई की सामग्री और ग्रामीणों के बीच जरूरी सामानों का वितरण किया। 

दंतेवाड़ा जिले के लोग हमेशा माओवादी संगठनों के दबाव में पुलिस शिविरों, सड़क और पुल निर्माण के विरोध में रैलियां निकालते देखे गए हैं। इस साल गणतंत्र दिवस पर ग्रामीणों ने 2-3 किमी लंबी रैली आयोजित की। सभी के हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। यह पहली बार था जब नक्सल इलाके में इस तरह की रैली हुई है। एसपी ने कहा, "यह दंतेवाड़ा का बदलता चेहरा है। इस गांव को शहर और अधिक विकसित क्षेत्रों से जोड़ने के लिए एक पुल का निर्माण किया जा रहा है। लोग इन बदालों के चलते खुश हैं।"

टॅग्स :गणतंत्र दिवसछत्तीसगढ़नक्सलदंतेवाड़ाRepublic DayChhattisgarhnaxaldantewada-ac