देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच घमासान के बाद दोनों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। सीबीआई के ताजा विवाद का कारण मीट कारोबारी मोईन अख्तर कुरैशी बना। वही मोईन कुरैशी जिसकी वजह से पहले भी सीबीआई के दो निदेशक विवादों में फंस चुके हैं। इनके नाम हैं रंजीत सिन्हा और एपी सिंह। इस लिस्ट में तीसरा नाम आलोक वर्मा का जुड़ गया है। आखिर कौन है मीट कारोबारी मोईन कुरैशी जिसने सीबीआई के तीन निदेशकों के करियर पर ग्रहण लगा दिया। ताजा सीबीआई विवाद से उसका क्या कनेक्शन है? रामपुर के एक बूचड़खाने से कैसे बना भारत का करोड़पति मीट एक्सपोर्टर।